आगंतुक गणना

4519670

देखिये पेज आगंतुकों

Progressive Horticulture Conclave- 2019

प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर कॉन्क्लेव- 2019

भारतीय बागवानी अनुसंधान और विकास संस्था (उत्तराखंड), भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ एवं भा.कृ.अनु.प.- भारतीय गन्ना अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ के सहयोग से बागवानी में भविष्य की तकनीक विषय पर दिनांक 8 से 10 दिसंबर 2019 तक तीन दिवसीय प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर कॉन्क्लेव का भा.कृ.अनु.प.- भारतीय गन्ना अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ परिसर में आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव को नाबार्ड, डी.आर.डी.ओ, इफको, उत्तराखंड बागवानी मिशन, यू.पी.सी.एस.टी., आर्गेनिक इंडिया, उत्तराखंड जैव प्रौद्यौगिकी परिषद, रास्ट्रीय बागवानी बोर्ड आदि के द्वारा प्रायोजित थी। कॉन्क्लेव का उद्घाटन दिनांक 8 दिसंबर 2019 को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यानिकी विभाग, कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार (एम.ओ.एस.) श्रीराम चौहान द्वारा किया गया। कॉन्क्लेव के दौरान उन्होने कॉस्मिक फार्मिंग वेबसाइट का उद्घाटन, पुरस्कार वितरण, स्मारिका एवं सार पुस्तिका का विमोचन के साथ-साथ विभिन्न पौधों में उपलब्ध औषधीय मूल्यों का उपयोग करने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि महानिदेशक, उपकार, डॉ. बी. सिंह एवं कुलपति नरेंद्र देव कृषि एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या ने बागवानी में भविष्य की तकनीकों के महत्व के बारे में चर्चा की। निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. डॉ. शैलेन्द्र राजन ने प्रगतिशील खेती की भूमिका के बारे में बताया एवं प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर जर्नल के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम बागवानी निदेशक डॉ. एस.एस. तेवंतिया को धन्यवाद दिया। निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भा.ग.अनु.सं. डॉ. ए.डी. पाठक एवं सचिव, आई.एस.एच.आर.डी. डॉ. एस.एस. सिंह ने भी सम्मलेन में अपने विचार व्यक्त किये। कॉन्क्लेव का समन्वय प्रधान वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव डॉ. राम अवध राम द्वारा किया गया।

The Indian Society of Horticulture Research and Development (Uttarakhand), in collaboration with ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow and ICAR-Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow organised three days ‘Progressive Horticulture Conclave-2019’ with theme of ‘Futuristic Technologies in Horticulture’ during December 8-10, 2019 at ICAR-IISR, Lucknow premises. The conclave was sponsored by NABARD, DRDO, IFFCO, UHM, UPCST, Organic India, UCB, NHB etc. The conclave was inaugurated on 8 December 2019 by the Chief Guest, Minister of State (Independent Charge), Horticulture Department, Agricultural Export, Agricultural Marketing, Agriculture Foreign Trade (MOS) Shri Ram Chauhan. During the programme, he inaugurated the cosmic farming website, distributed prizes, released souvenir and abstract book as well as emphasized the medicinal use of different plant. Distinguished Guest, DG UPCAR and Vice Chancellor Narendra Dev University of Agriculture and Technology, Ayodhya, Dr. B. Singh discussed the importance of future technologies in horticulture. Director, ICAR-CISH Dr. Shailendra Rajan underlined the role of progressive farming and also gave thanks to founder of Progressive Horticulture Journal and first Horticulture Director, Uttar Pradesh Dr. S.S. Tevantia. Director, ICAR-IISR Dr. A.D. Pathak and Secretary, ISHRD Dr. S.S. Singh also expressed his views in conclave. The conclave was coordinated by Principal Scientist and organizing secretary Dr. Ram Avadh Ram.